एमएलके पीजी कॉलेज में किया गया कन्या सुमंगला कैम्प का आयोजन
दिनांक 13 फरवरी 2023
एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत कैंप का आयोजन किया गया। सुनील कुमार शुक्ल प्रवक्ता मनोविज्ञान एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत समस्त श्रेणियों के पात्रता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें 11 पात्र बालिकाओं के आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम के दौरान डॉ दिनेश मौर्य प्रवक्ता शिक्षा शास्त्र, डॉ वंदना सिंह प्रवक्ता मनोविज्ञान, श्रीमती दीपिका तिवारी जिला समन्वयक, छात्राएं व अन्य उपस्थित रहे। इसके साथ ही साथ लालता प्रसाद महाविद्यालय श्रीदत्तगंज में 2 लाभार्थी, दीप नारायण सिंह महाविद्यालय तुलसीपुर में 1 लाभार्थी एवं राजकीय महाविद्यालय पचपेड़वा में 1 लाभार्थी, इस प्रकार कुल 15 लाभार्थी का आवेदन प्राप्त हुआ।