पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय से सवाल,देश की सर्वश्रेष्ठ 4 लोकसभाओं के नाम बताएं सांसदजी

चंदौली-जिले के सांसद और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने 17 फरवरी को जिले में रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन समारोह में इस बात का ऐलान किया गया था कि वह चंदौली लोकसभा में इतनी योजनाएं व परियोजनाएं ला रहे हैं, जिससे चंदौली लोकसभा को देश की सर्वश्रेष्ठ 5 लोकसभाओं में गिना जाने लगेगा। वह चंदौली जिले में विकास के लिए तमाम तरह की योजनाएं और कार्यक्रम लाकर देश की सर्वश्रेष्ठ लोक सभाओं की श्रेणी में खड़ा कर देंगे।सांसद और कैबिनेट मंत्री की इस घोषणा पर चंदौली जनपद के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे से एक सवाल पूछा है और उन्होंने कहा है कि सांसद जी को यह बताना चाहिए कि वह देश की 4 सर्वश्रेष्ठ लोकसभा में कौन सी हैं, जिनके बराबर चंदौली लोकसभा को पहुंचाना चाहते हैं। चंदौली जिले की जनता को यह भी बताएं की चंदौली लोकसभा को किस तरह की लोकसभा बनाना चाहते हैं।रामकिशन यादव ने भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री के द्वारा की गई ऐसी घोषणा पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री के इस बयान से लोगों में एक जिज्ञासा पैदा हुई है और लोग जानना चाहते हैं कि देश में सर्वश्रेष्ठ लोकसभा में कौन सी हैं और किसके जैसा चंदौली को बनाने का सपना दिखा रहे हैं। क्या वह मोदी जी के लोकसभा वाराणसी को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं या अमित शाह की लोकसभा गांधीनगर को। पूरे देश में और किन-किन लोक सभाओं को वह अपने लिए मॉडल के तौर पर मानते हैं, जिसके समकक्ष चंदौली जिले की लोकसभा को ले जाना चाहते हैं।रामकिशुन यादव ने डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय से यह भी पूछा कि चंदौली जनपद की जनता को बताएं कि जिन 5 लोग सभाओं का वह जिक्र कर रहे हैं.. वहां पर किस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं और चंदौली जनपद में वह कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं, ताकि यह लोकसभा देश की 5 लोकसभा में शामिल हो जाए। जब तक इस बात की घोषणा वह नहीं करते हैं..तब तक ऐसा माना जाएगा कि डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय झूठ बोल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *