पेस्टीसाइड़ विक्रेता को चैक बाउंस हो जाना पड़ा महंगा,पीड़ित की रिपोर्ट पर मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
सहारनपुर
गंगोह निवासी पेस्टिसाइड विक्रेता ने घरडा केमिकल्स लिमिटेड मुंबई (जो एग्रो केमिकल्स बिजनेस में है) से करोड़ों रुपए की पेस्टिसाइड दवाई खरीद थी, लेकिन भुगतान के नाम पर चेक दिया जो बाउंस हो गया। इसी को लेकर कंपनी ने पेस्टिसाइड विक्रेता के खिलाफ मुंबई में 11 अक्तूबर 2022 को मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें मुंबई पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। कंपनी के एरिया मैनेजर अविनाश चौधरी ने बताया कि घरडा केमिकल्स लिमिटेड मुंबई से विष्णु दत्त शर्मा मोहल्ला छत्ता, गंगोह जो श्री राम बीज भंडार के प्रोपराइटर हैं ने पेस्टिसाइड खरीदी थी। उन पर कंपनी के लगभग एक करोड़ तीन लाख रुपए बकाया थे। पेस्टिसाइड क्रेता ने चेक दिए थे जो बाउंस हो गए। इसी को लेकर कंपनी के लीगल एडवाइजर द्वारा खेडे पुलिस ठाणे रत्नागिरी महाराष्ट्र में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गंगोह पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस ने उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया, सहारनपुर कोर्ट में पेश कर मुंबई पुलिस उसे अपने साथ ले गई।