मछली के कारोबारियों से वसूली पड़ी महंगी,नकद नहीं मिला तो पेटीएम से पुलिस ने ले लिया पैसा
चंदौली:जनपद के सकलडीहा कोतवाली के नई बाजार चौकी इंचार्ज भूपेश कुशवाहा, दीवान विनय कुमार यादव पर एसपी ने मुकदमा दर्ज कर बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। वहीं मामले में फरार लोगों को पकड़ने के लिए टीमों का गठने करके कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात नौबतपुर से मछली का दाना लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ कर नई बाजार चौकी इंचार्ज व उनके प्राइवेट गुर्गों द्वारा पकड़ कर जबरदस्ती वसूली करने का एक बड़ा मामला पुलिस की संज्ञान में आया है। मामले में दबाव बनाकर पैसा पेटीएम के द्वारा लिया गया है। जिसकी जानकारी ट्रक मालिक द्वारा उच्चाधिकारियों को रात में ही दी गई। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कई टीमों के साथ नई बाजार पुलिस चौकी पर पहुंचे गए।बताया जा रहा है कि मौके पर पकड़ी गई ट्रक और चौकी इंचार्ज के गुर्गों की गाड़ी भी पकड़ी गयी है। तत्काल पुलिस अधीक्षक ने वसूली करने वाली गाड़ी को कब्जे में लेते हुए नई बाजार चौकी इंचार्ज भूपेश कुशवाहा व दीवान को विनय कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजने कार्रवाई कर दी है।वहीं घटना में शामिल 4 अन्य सिविलियन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित करते हुए तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार शिकायत मिल रही थी नई बाजार चौकी इंचार्ज अपने प्राइवेट गुर्गों के द्वारा जबरदस्ती वसूली करा रहे थे जिसका परिणाम है कि उनको जेल जाना पड़ा।इस बारे में पुलिस के क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद वसूली करने वाले लोगों पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है और फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।