त्यौहारों पर विद्युत आपूर्ति समस्याओं से निजात पाने हेतु सम्बन्धित विद्युत उपकेन्द्र अथवा मोबाइल नम्बर 9415901535 पर दें सूचना-अधिशासी अभियन्ता विद्युत
दिनांक 03 मार्च, 2023
बलरामपुर- अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बालकृष्ण जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुये कहा कि दिनंाक 07 मार्च, 2023 को होलिका दहन तथा शबे-बारात व 08 मार्च, 2023 को होली पर्व के दौरान उत्पन्न होने वाली विद्युत आपूर्ति समस्या से सम्बन्धित सूचना सम्बन्धित विद्युत उपकेन्द्र अथवा मोबाइल नम्बर 9415901535 पर दें ताकि पर्व के दौरान उत्पन्न होने वाली विद्युत आपूर्ति समस्याओं समाधान अविलम्ब कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि त्यौहारों के मद्देनज़र जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सामान्य करने के साथ ही साथ क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था सफल बनाने में सहयोग हेतु अवर अभियन्ताओं को विद्युत उपकेन्द्रों पर पर्याप्त मात्रों में लाइन स्टाफ के साथ पर्व के दौरान क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सामान्य बनाये रखने हेतु नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रेमचन्द्र, उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण प्रथम बलरामपुर नगर मो0 नं0-9415901529, रणधीर कुमार द्वितीय व तृतीय बलरामपुर ग्रामीण 9453004837, अवर अभियन्ता जय प्रकाश पाल मो0 नं0- 9453004831, अनीश कुमार पाण्डेय 9453007360, राम सागर 9415099035, प्रमोद कुमार 9453004832, दीपक तिवारी 9453007359 व विद्युत उपकेन्द्र बलरामपुर टाउन 8737850829, भगवतीगंज 7800092416, विद्युत उपकेन्द्र हरिहरगंज 7880997028, विद्युत उपकेन्द्र महराजगंज 7064496011, विद्युत उपकेन्द्र स्टीम पावर हाउस 7081474203 व विद्युत उपकेन्द्र बलरामपुर 9670134090 पर उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित सूचना देकर समस्या का समाधान तत्काल करा सकते है।
उन्होंने कहा कि अवर अभियन्ताओं का दायित्व होगा कि त्यौहारों पर आयोजनों से पूर्व विद्युत उपकेन्द्र के उपकरणों एवं क्षेत्रों में स्थापित वितरण परिवर्तकों तथा विद्युत लाइनों विशेषकर शबे बारात व होली जुलूस मार्ग व धार्मिक स्थलों के आस-पास की लाइन स्टाफ के साथ गहनता से जांचकर उपकरणों/लाइनों की कमियों को दूर कराना सुनिश्चित करेंगें। पर्व के दिन सभी अवर अभियन्ता एक अतिरिक्त टीम का गठन करके तत्परता के साथ विद्युत उपकेन्द्र पर मौजूद रहेंगें तथा क्षेत्रों में अप्रत्याशित ब्रेकडाउन से बाधित होने वाली विद्युत आपूर्ति/विद्युत उपकेन्द्र पर प्राप्त होने वाली आपूर्ति से सम्बन्धित समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण तत्काल करायेंगें। सभी उप खण्ड अधिकारी का यह दायित्व होगा कि वह अपने उपखण्ड से सम्बन्धित विद्युत उपकेन्द्रांे से सम्बन्धित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सामान्य रहने की सूचना/जानकारी अवर अभियन्ताओं से प्राप्त करते रहेंगें तथा अवर अभियन्ताओं द्वारा पर्व के दौरान कराये जाने वाले शिकायतों/समस्याओं के निस्तारण की कार्यवाही पर विशेष निगरानी रखकर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहेेंगें ।