अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत जब्त की गई 573 ली0 अवैध शराब, 31 मुकदमे किए गए पंजीकृत

अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत जब्त की गई 573 ली ० अवैध शराब, 31 अभियोग किए गए पंजीकृत

दिनांक 11 मार्च 2023

जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आबकारी आयुक्त, उ०प्र० प्रयागराज द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 01.03.2023 से 15.03.2023 तक प्रदेश व्यापी अवैध शराब के विरूद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अनुपालन में जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार के निर्देशन में संयुक्त टीमों का गठन करते हुए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दिनांक 01.03.2023 से 10.03.2023 तक प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध दविश तथा आबकारी दुकानों की चेकिंग की कार्यवाही की गयी। दबिश के दौरान कुल 31 अभियोग पंजिकृत करते हुए कुल 573 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा 1700 कि०ग्रा० लहन नष्ट की गयी। संयुक्त टीमों द्वारा थाना कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम हंसुवाडोल, लालाजोत रामपुर व मोतीचक तथा थाना रेहरा अंतर्गत ग्राम ग्वालियरग्रंट, रघुनाथपुर, मंगुरहवा एवं थाना गैसड़ी अंतर्गत ग्राम मदरहवा, पिपरी जिगनहवा आदि ग्रामों में पूरे बल के साथ दबिश कार्य किया गया। जनपद में कुल 211 दुकाने है जिनमें से देशी शराब की कुल 138 विदेशी मदिरा की 34, बीयर की 38 व एक माडल शाप है जिसका संयुक्त टीमों द्वारा गहनता से निरीक्षण किया गया है जनपद की समस्त दुकानों का निरीक्षण किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान किसी भी दुकान पर कोई गंभीर अनियमितता नहीं पायी गयी । पुनः दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *