बंगाल में फिर मिला नोटों का पहाड़, हावड़ा स्टेशन से 50 लाख कैश के साथ एक अरेस्ट
पश्चिम बंगाल में नकद नोटों की जब्ती बंद होने की नाम नहीं ले रही है। हावड़ा स्टेशन से 50 लाख कैश बरामद किया गया। आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर एक युवक संदिग्ध रूप से घूम रहा था।उस समय ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।पीठ पर नीले बैग को खोलने पर उसमें 50 लाख रुपये नकद निकले। वह पैसे क्यों और कहां से ले जा रहा था? इस संबंध में कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सका कोई मान्य दस्तावेज़ नहीं दिखा सका।आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके सारे पैसे जब्त कर लिए। गिरफ्तार युवक की पहचान 33 वर्षीय प्रह्लाद राम जाखड़ के रूप में हुई है. उसका घर बीकानेर, राजस्थान है। आरपीएफ की ओर से सारा पैसा और युवक कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।