सीडीओ की अध्यक्षता में एक युद्ध नशे के विरुद्ध बैठक सम्पन्न

सीडीओ की अध्यक्षता में एक युद्ध नशे के विरुद्ध बैठक सम्पन्न

दिनांक 16 मार्च, 2023

बलरामपुर- मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक युद्ध नशे के विरुद्ध बैठक सम्पन्न हुई। एन0सी0पी0सी0आर0 द्वारा नारकोटिस कन्ट्रोल ब्यूरो/सम्बन्धित मंत्रालयों के इनपुट के आधार पर एक युद्ध नशे के विरुद्ध बच्चों में नशीली दवाओं व मादक द्रव्यों के सेवन और अवैध तस्करी की रोकथाम पर रणनीति, क्रियान्वयन, चुनौतियों पर बैठक में चर्चा की गयी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एन0सी0पी0सी0आर0 द्वारा निर्धारित संयुक्त कार्ययोजना के संकेतकों के आधार पर सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया। नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानको के अनुरूप नशीली दवाओं में मादक द्रव्यों की दुकानों के सम्बन्ध में निर्धारित मानक का अनुपालन किये जाने, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में नशीली दवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन के विषय पर बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया।
इस दौरान सीओ दर्मेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 चैधरी, बीएसए कल्पना देवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी, खाद्य एवं औषधि निरीक्षक आलोक कुमार, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक राजमणि त्रिपाठी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
——————

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार जपद स्तर पर गिरते शिशु लिंगानुपात, इसके परिणामों व कन्या भ्रूण हत्या के रोकथाम विषय पर विकास भवन सभागार, बलरामपुर में जनपद स्तरीय सेमीनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल अधिकारी पी0सी0पी0एन0डी0टी0 के द्वारा एक्ट के प्राविधानों के बारे में विस्तार से कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जानकारी दी गयी। कार्यशाला में सीएमओ एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी इस सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस दौरान सीएमओ द्वारा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों, अल्ट्रासाउण्ड संचालकों व प्रबन्धको को लिंग चयन प्रतिषेध के सम्बन्ध में दिवाल पर उचित तरीके से डिस्प्ले कराये जाने, रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित कराये जाने व पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट का अनुपालन किये जाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी, अल्ट्रासाउण्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष व सेन्टर संचालकों व प्रबन्धकों के साथ विधि सह परिवीक्षा अधिकारी/प्र0 संरक्षण अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, जिला समन्वय, महिला शक्ति केन्द्र, सामाजिक कार्यकर्ता, बाल संरक्षण ईकाई व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *