लखनऊ-यूपी के 11 जिलों में बनेगी नई जेल
क्षमता से ज्यादा कैदियों की संख्या क़ो देखते हुए सरकार का फैसला।
एक केंद्रीय जेल और 9 जिलों में दूसरी जेल का होगा निर्माण।
कुछ जिलों में जेल में बढ़ाई जाएंगी बैरक।
शासन ने कारागार विभाग क़ो जारी किया बजट
जेल के निर्माण का लक्ष्य 2 से 5 साल तक रखा गया।
अमेठी, महोबा, कुशीनगर, चंदौली, औरैया, हापुड़, संभल, अमरोहा, भदोही, हाथरस, शामली मेँ बनेगी नई जेल।