बलरामपुर-प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को अपात्र करने पर 02 ग्राम पंचायत अधिकारी किए गए निलंबित, एफआईआर दर्ज
दिनांक 23 मार्च 2023
डीएम डॉ0 महेंद्र कुमार द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 02 ग्राम पंचायत अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
विकासखंड श्रीदत्तगंज के ग्राम पंचायत गुलरिहा में तैनात तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी नवीन मिश्रा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 25 लाभार्थियों के पास 1 एकड़ जमीन दिखाकर अपात्र कर दिया गया था। जांच कराए जाने पर किसी भी लाभार्थी के पास 1 एकड़ जमीन नहीं पाई गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी नवीन मिश्र को निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
विकासखंड हरैया सतघरवा के ग्राम पंचायत अकबरपुर कला एवं टेढ़वा में तैनात तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत अकबरपुर कला में 22 लाभार्थियों एवं ग्राम पंचायत टेढ़वा में 13 लाभार्थियों को अपात्र कर दिया गया था। जिला कृषि अधिकारी एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा जांच किए जाने पर ग्राम पंचायत अकबरपुर कला में 13 लाभार्थी एवं ग्राम पंचायत टेढ़वा में 20 लाभार्थी पात्र मिले।
जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज वर्मा को निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज करा दी गई है।