मोबाइल वेटनरी यूनिट का 26 मार्च को सांसद/विधायकगण के कर कमलों से किया जायेगा शुभारंभ/फ्लैगआफ-मुख्य पशु चिकित्साधिकारी
बलरामपुर- मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 समदर्शी ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश में आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवाओं को टोल फ्री नम्बर-1962 के माध्यम से पशुपालकांे के द्वार पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना Establishment and strenghthening of Veterinary Hospitals and Dispensaries(ESVHD) योजनान्तर्गत मोबाइल वेटनरी यूनिट का शुभारंभ/फ्लैगआफ मुख्यमंत्री द्वारा 26 मार्च, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे कालीदार मार्ग लखनऊ से किया जायेगा, जिसका सजीव प्रसारण एन0आई0सी0 के माध्यम से किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में प्रातः 10ः00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ आनलाइन जुडे रहकर प्रतिभाग करने एवं कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त जनपद में उपलब्ध मोबाइल वेटनरी यूनिट का सांसद/विधायकगण के कर कमलों से शुभारंभ/फ्लैगआफ कराये जायेंगें। समस्त जनपदीय अधिकारीगण नियत समय एवं तिथि पर प्रतिभाग करेंगें।