क्यों छीनी गई राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन ने बताया बड़ा कारण

भाजपा पर बोला हमला कांग्रेस के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शुक्रवार को तंज कसते हुए भाजपा पर करारा हमला बोला। कहा कि गैरभाजपाई नेता अपराधी मान लिए जाते हैं, लेकिन वही नेता भाजपा की क्रीम लगा कर पाक-साफ हो जाते हैं।उनके सारे दाग उसी तरह गायब हो जाते हैं जैसे एक फेयरनेस क्रीम के लगाने पर दाग गायब होने का दावा किया जाता है। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता छीनी जाने को लेकर भी नसीमुद्दीन ने कारण बताया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी सवाल पूछते हैं तो संसद सदस्यता छीनकर उन्हें सजा दी जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डरती नहीं है, भाजपा को जवाब दिया जाएगा और ब्लॉकवार आंदोलन होगा।

कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे हैं। इसी कार्यक्रम में शिरकत करने मुरादाबाद पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि राहुल गांधी का सिर्फ इतना दोष है कि उन्होंने संसद में तीन सवाल पूछे। पहले उनका माइक बंद किया गया फिर दोषी ठहरा कर सदस्यता तक छीन ली गई। देश में तानाशाही शासन की संज्ञा देते हुए कहा कि आखिर भाजपा यह क्यों नहीं बताती कि अड़ानी के खाते में बीस हजार करोड़ कैसे पहुंचे। अड़ानी पर सवाल पूछने की सजा सदस्यता खत्म करना कहां का न्याय है।

उन्होंने कहा कि टीएमसी, शिवसेना समेत कई दलों के जो नेता भाजपा में शामिल हुए हैं, उनके ऊपर भी तमाम आरोप लगे थे, लेकिन भाजपा में पहुंचते ही वह सभी पाक-साफ हो जाते हैं। हार्दिक पटेल पर देशद्रोह का मुकदमा लगा, लेकिन भाजपा में आने के बाद वह पाक-साफ हो गए। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को ईडी से धमकाया जाता है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से बीमार होने पर भी ईडी पूछताछ करती है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि दुनिया में कहीं ऐसी तमसील नहीं मिलती, कातिल ही मुहाफिज है कातिल ही सिपाही…। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी डरने वाले नहीं भाजपा से सवाल पूछते रहेंगे। जनता सब देख रही है।

निकाय चुनाव नहीं चाहती भाजपा, तभी कमियां छोड़ते हैं

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि निकाय चुनाव में जो आरक्षण जारी हुआ है वह सही नहीं है। महापौर से नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों पर एससी और ओबीसी को उनका बराबर हक नहीं मिला है। नियमानुसार जो आरक्षण होना चाहिए, उसका पालन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले कमियां छोड़ती है फिर अपने लोगों को कोर्ट भेज देती है जिससे चुनाव टल जाएं। निकाय चुनाव भाजपा करवाना नहीं चाह रही है।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

कांग्रेसियों ने सर्किट हाउस में ही राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिला और महानगर कमेटी ने संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, प्रांतीय महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी, जिला प्रभारी सुखराज सिंह, पूर्व विधायक हाजी इरकाम कुरैशी, चौधरी मोहम्मद उल्लाह, अनूप दुबे, देशराज शर्मा, असद मौलाई, आनंद मोहन गुप्ता, गय्यूब अंसारी, राजेंद्र वाल्मीकि, रिजवान कुरैशी, मोहत्सिम मुख्तार, श्यामबाबू वाल्मीकि, अनुराग शर्मा, अफजल साबरी,विवेक गुप्ता, भयंकार सिंह, अकरम खान, शहजाद खां, मोहम्मद जुनैद, रेहान, गौरव त्रिवेदी, शिवराज सिंह, कमर सलीम, सादान कुरैशी, फहीम रजा, मोहम्मद जमाल, सीमा सहगल,वाहिद हुसैन, रईस अंसारी, गुड्डे भाई, सुखविंदर सिंह, नईम अब्बासी, परवेज, शादान, अमित पांडे, अंशुल शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *