उतरौला-शार्ट सर्किट से गेंहू की फसल में लगी आग,धू-धू कर जला खेत मे खड़ा गेंहू।
विद्युत विभाग की लापरवाही से कड़ी मेहनत से किसान द्वारा तैयार की गई गेंहू की फसल जलकर खाक हो गया।कल शाम के समय बेचू पुत्र राजे ग्राम पकड़ी भुआरि के खेत मे विद्युत के शार्ट सर्किट से आग लग गया।जिससे खेत मे पककर तैयार गेंहू की फसल जलकर राख हो गया है।बेचू ने बताया की गेंहूँ की फसल के जल जाने से किसान काफी परेशान है।और सरकार से मुआवजे की मांग की है।