सराहनीय कार्य
गोण्डा-चोरी से सागौन का पेड़ काटने वाला एक वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
आज दिनांक 07/04/23 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद- गोंडा के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में ,श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय मनकापुर जनपद गोंडा के निर्देशन में, श्री सतानन्द पाण्डेय ,प्रभारी निरीक्षक-छपिया के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या -79/ 23 धारा- 379/504/506 आईपीसी व 4/10 वृक्ष संरक्षण अधिनियम व बढोत्तरी हुई धारा – 419/420/467/468/471 से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
🔸 गिरफ्तारी स्थल 🔸️
👉 हथियागढ़ बाजार से गिरफ्तार किया गया ।
🔸️ गिरफ्तार आभियुक्त 🔸️
1- शुभम पांडेय पुत्र दुर्गा प्रसाद पांडेय उम्र करीब 26 वर्ष निवासी मंसूखपुर थाना छपिया जनपद गोंडा ।
🔸 * गिरफ्तार कर्ता टीम* 🔸
1- उ0नि0श्री अरुण कुमार गौतम
2- हे0 का0 मलखा प्रसाद
3- का0 अंकुल यादव ।
🔸 प्रभारी निरीक्षक छपिया जनपद गोंडा 🔸