फरियादियों की न सुनने वाले अफसरों की अब छिनेगी कुर्सी, खराब प्रदर्शन वालों पर CM योगी की तिरछी नजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही लखनऊ से लेकर गोरखपुर में जब भी मौका मिलता है तब जनता दर्शन के माध्यम से प्रदेशवासियों की समस्याएं सुनने के साथ ही उनका निस्तारण सुनिश्चित करते हैं लेकिन तमाम अफसर फरियादियों की शिकायतों को सुनने में दिलचस्पी ही नहीं ले रहे हैं।
जनशिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली करने वाले ऐसे अफसरों से मुख्यमंत्री बेहद नाराज हैं। लापरवाह अफसरों को पत्र लिखकर मुख्य सचिव जवाब-तलब कर रहे हैं। जल्द ही संबंधित अफसरों को मौजूदा कुर्सी से हटाने के साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।

दरअसल, सुशासन के मद्देनजर योगी सरकार ने विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों-समस्याओं के निवारण के लिए राज्य में एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) और हेल्पलाइन की व्यवस्था कर रखी है। कोई भी व्यक्ति इनके माध्यम से अपनी शिकायत-समस्या का समाधान हासिल कर सकता है। गौर करने की बात यह है कि आइजीआरएस और हेल्पलाइन में दर्ज कराई जाने वाली शिकायतों के निस्तारण पर मुख्यमंत्री कार्यालय सीधे नजर रखता है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय ने मार्च में आइजीआरएस और हेल्पलाइन की रैंकिंग में बेहतर और बदतर प्रदर्शन करने वाले शासन से लेकर थाना व तहसील स्तर तक के अफसरों की सूची तैयार कराई है।

कई बार दी गई नसीहतों व निर्देशों के बावजूद अपनी कार्यशैली में सुधार न कर रैकिंग में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों के प्रति नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने खराब प्रदर्शन पर संबंधित अफसरों को पत्र लिख जवाब-तलब कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि ऐसे अफसरों का तबादला कर महत्वहीन पदों पर भेजने के साथ ही उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खराब प्रदर्शन करने वाले जिलाधिकारी

  1. बलरामपुर
  2. गाजीपुर
  3. मीरजापुर
  4. वाराणसी
  5. जौनपुर
  6. एटा
  7. अयोध्या
  8. कन्नौज
  9. संतकबीरनगर
  10. सिद्धार्थनगर

खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस कमिश्नर/एसएसपी/एसपी

  1. कानपुर शहर
  2. गोंडा
  3. कानपुर देहात
  4. सुलतानपुर
  5. सीतापुर
  6. अमेठी
  7. कुशीनगर
  8. उन्नाव
  9. बांदा
  10. बहराइच

खराब प्रदर्शन करने वाले पांच मंडलायुक्त

  1. प्रयागराज
  2. आजमगढ़
  3. मीरजापुर
  4. गोरखपुर
  5. वाराणसी

खराब प्रदर्शन करने वाली तहसील

  1. मोदीनगर, गाजियाबाद
  2. चांदपुर, बिजनौर
  3. बलरामपुर, बलरामपुर
  4. सदर, मीरजापुर
  5. पलिया, खीरी
  6. गाजियाबाद, गाजियाबाद
  7. उतरौला, बलरामपुर
  8. सवायजपुर, हरदोई
  9. रायबरेली, रायबरेली
  10. महराजगंज, रायबरेली

खराब प्रदर्शन करने वाले थाने

  1. संदीपनघाट, कौशांबी
  2. बघौचघाट, देवरिया
  3. शिवगढ़, सुलतानपुर
  4. कोतवाली शामली, शामली
  5. कोतवाली देहात, बहराइच
  6. बिलसांडा, पीलीभीत
  7. जहांगीरपुर, बुलंदशहर
  8. ग्वालटोली, कानपुर शहर
  9. चितईपुर, वाराणसी
  10. बेहटा गोकुल, हरदोई

खराब प्रदर्शन करने वाले पांच नगर आयुक्त

  1. सहारनपुर
  2. कानपुर शहर
  3. मेरठ
  4. गाजियाबाद
  5. झांसी

खराब प्रदर्शन वाले पांच प्राधिकरण उपाध्यक्ष

  1. मुरादाबाद
  2. उन्नाव
  3. मुजफ्फरनगर
  4. सिद्धार्थनगर
  5. कुशीनगर

शासन स्तर पर खराब प्रदर्शन वाले 10 विभाग

  1. आयुष
  2. नागरिक उड्डयन
  3. अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ
  4. कारागार विभाग
  5. अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास
  6. खेलकूद विभाग
  7. प्राविधिक शिक्षा
  8. न्याय
  9. आबकारी विभाग
  10. सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *