थाना कोतवाली गैसड़ी पुलिस टीम द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अपहृता सकुशल बरामद
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी व अपह्रता की तलाश हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपु
र राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक
ओम प्रकाश सिंह चौहान थाना कोतवाली गैसड़ी के नेतृत्व मे दिनांक 09.04.2023 थाना गैसड़ी पुलिस टीम उ0नि0 राकेश पाल(विवेचक)मय हमराह का0 विरेन्द्र कुमार, म0का0 रबीना कुमारी के देखभाल क्षेत्र एवं तलाश वाछिंत/अपहृता की तलाशी अभियान के दौरान अपहृता/पिडिता की पुत्री सुकई निवासी ग्राम पलईडीह थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 40/23 धारा 363 भादवि को परसा पलईडीह के पास से मुखबिर खास की सूचना पर सकुशल बरामद किया गया तथा अपहृता उपरोक्त को उम्र निर्धारण परीक्षण / मेडिकल परीक्षण व मा0 न्यायालय के समक्ष धारा- 164 सीआरपीसी बयान हेतु वन स्टाप सेन्टर बलरामपुर हेतु म0का0 रबीना कुमारी के हमराह कर रवाना किया गया ।
- उ0नि0 राकेश पाल
2- का0 विरेन्द्र कुमार - महिला कां0 रबीना कुमारी