बलरामपुर-पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गैडास बुजुर्ग, रेहरा बाजार व थाना सादुल्लानगर का रात्रि में किया गया औचक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्योहारों और नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत थाना गैडास बुजुर्ग, थाना रेहरा बाजार व थाना सादुल्लानगर का रात्रि में औचक निरीक्षण किया गया व तत्काल किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों की सतर्कता की जांच की गई दिनांक 18.04.2023 को देर रात्रि में *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* द्वारा आगामी त्योहारों और नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत थाना गैडास बुजुर्ग, थाना रेहरा बाजार व थाना सदुल्लानागर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा शांति,सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना परिसर की सुरक्षा एवं रात्रि में विभिन्न ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों की सतर्कता की जांच की गई। महोदय द्वारा थाने के विभिन्न अभिलेखों की भी जांच की गई एवं अभिलेखों को निरंतर अद्यतन करते रहने का निर्देश दिया गया।
तत्पश्चात महोदय द्वारा रात्रि ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी गण के ड्यूटी प्वाइंट चेक किए गए एवं ड्यूटी के दौरान सतर्कता दृष्टि बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।