अयोध्या-रघुवंशी समाज के महंत कनक बिहारी दास का सड़क दुर्घटना में निधन
राम मंदिर में एक करोड़ 11 लाख का दान देने वाले रघुवंशी समाज के महंत कनक बिहारी दास का सड़क दुर्घटना में निधन।अयोध्या के पंच तेरह भाई त्यागी खालसा खाक चौक से था संबंध। फरवरी 2024 में अयोध्या में 9009 कुंडीय महायज्ञ की तैयारी कर रहे थे महंत। कनक बिहारी दास के साथ सड़क दुर्घटना में उनके शिष्य विश्राम रघुवंशी की भी मौत।ड्राइवर गंभीर रूप से घायल। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने महंत कनक बिहारी दास के निधन पर किया शोक व्यक्त। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के पास हुई दुर्घटना।