भूतपूर्व तथा दिवंगत सैनिकों के आश्रित निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु कराये पंजीकरण
दिनांक 20 अप्रैल, 2023जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, बलरामपुर द्वारा इस वर्ष भूतपूर्व तथा दिवंगत सैनिकों के आश्रितों को इन्फोर्मेशन टेक्नालाॅजी एस0एस0बी0 कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिजायनिंग कोर्स तथा कम्प्यूटर टैली का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाना है। यह जानकारी देते हुये जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल शक्ति कुमार सिंह ने बताया कि पाठ्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है तथा इन्हे पूर्ण करने के उपरान्त अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगें। उन्होंने जनपद के भूतपूर्व तथा दिवंगत सैनिको के आश्रितों से अपील करते हुये कहा कि इन कोर्सेस को करने के इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में अतिशीघ्र अपना पंजीकरण करा लें, जिससे प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रांरभ कराया जा सके।