*ईद पर्व लातेहार जिले में धूमधाम से मनाई जा रही है, *मस्जिद पहुंचे, नमाज पढ़ी, गले लगाया*
मांगी अमन शांति के लिए दुआएं

जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जिले वासियों सहित देशवासियों को दी मुबारकबाद

शांति, शब्र, भाईचारा और सौहार्द का पैगाम देता है ईद त्योहार : अयुब खान

लातेहार। लातेहार जिले में धूमधाम से खुशी के साथ मनाई जा रही है ईद – उल – फितर की त्योहार, आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के माहौल में एखलास व एहतराम के साथ ईद का त्योहार शांतिपूर्ण मनाया गया। कोरोना संक्रमण काल के दो वर्ष बाद लोगों ने इस ईद पर सामूहिक रूप से मिल – जुलकर इबादत की।
शुबह मस्जिद पहुंचे, नमाज पढ़ी, गले मिलकर एक दुसरे को मुबारकबाद दी।

चंदवा के जामा मस्जिद से लेकर बेलवाही, कामता, शुक्रबजार, मदीना मस्जिद, कुजरी, चकला, हुचलू, बोदा, बरहमनी, तिलैयाटांड़, माल्हन समेत अलग अलग इलाकों की दर्जनों मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर गले मिलकर एक दुसरे को बधाई दी।

सुबह से ही लोग नए नए कपड़े पहनकर अपने अपने गांव की मस्जिद की ओर नमाज अदा करने के लिए पहुंचने लगे थे।
ईद – उल – फितर के मौके पर मुसलमान भाइयों ने मस्जिदों में ईद – उल-फितर की सामूहिक नमाज अदा करते हुए खुदा का शुक्र अदा किया और अमन शांति के लिए दुआएं मांगी।
इस अवसर पर बच्चे से बूढ़े तक सभी नये कपड़े व रंगबिरंगी टोपियों में सजे हुए अपने गांव की मस्जिद में नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी।

मस्जिदें नमाजियों की भीड़ के सामने छोटी पड़ गई थी। भाईचारे व सामाजिक सौहार्द तथा शांति अमन के लिए सामूहिक दुआ की गई।

पवित्र माह रमजान में रोजेदार करीब 15 घंटे भुख प्यास सहकर ईबादत कर एक माह रोजा रखते हैं। चांद दिखाई देने के बाद ईद – उल – फितर का त्योहार मनाया जाता है।

मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

चतरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने ईद पर्व पर संसदीय क्षेत्र वासियों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जिले वासियों और देशवासियों को ईद – उल – फित्र की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद होते ही पाक माह रमजान समाप्त हो गया है। प्यार शब्र भाईचारा सद्भाव का संदेश देता है ईद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *