सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आजम खान और बेटे अब्दुल्ला का नाम नहीं
शिवपाल समेत ये हैं 40 नाम समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है लेकिन इस बार की सूची में न राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान का नाम है और न ही आजम के बेटे एवं पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम का नाम है।सपा के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में 40 नाम शामिल हैं, लेकिन आजम और अब्दुल्ला का नाम इसमें नहीं है। ट्वीटर पर एक यूजर ने लिखा है, आजम बीमार हैं, अब्दुल्ला तो प्रचार में जा सकते हैं फिर उनका नाम क्यों नहीं, रजत नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा है-साहब क्या लगता है आपको, चार झूठी तारीफ/सलाह देने वालों के पास कुछ है और वो अपने क्षेत्र से मेंबर का चुनाव भी नहीं जिता पाएंगे।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तर पटेल, राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज, विशंभर प्रसाद निषाद, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, रामआसरे विश्वकर्मा, राजाराम पाल, राजेश कुशवाहा, संजय विद्यार्थी सविता, व्यासजी गौड़, बी. पांडेय, मिठाईलाल भारती और कैलाश चौरसिया, संदीप पटेल, तूफानी सरोज समेत 40 नाम शामिल हैं।