जरवा-30 लीटर अबैध कच्ची
शराब के साथ 2 गिरफ्तार
जरवा पुलिस द्वारा कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा जनपद में अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व विक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री दुर्विजय के कुशल नेतृत्व मे- आज दिनांक 26.04.2023 को हे0का0 सुरेन्द्र कुमार यादव व का० चन्दन प्रसाद द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियुक्त हनुमान पुत्र लौटन नि0 ग्राम जिगिनहवा थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर व 2. रामसागर पुत्र हरिपाल गौतम नि0 ग्राम मनकी बगहिया थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर को एक -एक प्लास्टिक की बोरी में प्लास्टिक की पन्नियों में 15-15 लीटर (कुल 30 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ ग्राम गनेशपुर थाना को० जरवा जनपद बलरामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 42/23 धारा 60(1) Ex. Act पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।।
- हनुमान पुत्र लौटन नि0 ग्राम जिगिनहवा थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर*
- रामसागर पुत्र हरिपाल गौतम नि0 ग्राम मनकी बगहिया थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर
बरामदगी का विवरणः
एक -एक प्लास्टिक की बोरी में प्लास्टिक की पन्नियों में 15-15 लीटर (कुल 30 लीटर) अवैध कच्ची शराब।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-हे0का0 सुरेन्द्र कुमार यादव
2.का0 चन्दन प्रसाद