समस्त अध्यक्ष/सदस्य पद के उम्मीदवारों के व्यय लेखा की जांच सम्बन्धित लेखा टीम द्वारा 29 अप्रैल एवं 02 मई को जांच की जायेगी- वरिष्ठ कोषाधिकारी/नोडल व्यय अनुवीक्षण(पं0एवंन0नि0)

दिनंाक 27 अप्रैल, 2023

बलरामपुर-नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 जनपद बलरामपुर के समस्त अध्यक्ष/सदस्य पद के उम्मीदवारों के व्यय लेखा की जांच सम्बन्धित लेखा टीम द्वारा 29 अप्रैल, 2023 एवं 02 मई, 2023 को तहसील बलरामपुर, उतरौला एवं तुलसीपुर के सभागार में प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा। यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी/नोडल व्यय अनुवीक्षण(पं0एवंन0नि0) विनोद कुमार द्वारा दी गयी।
उन्होंने समस्त रिटर्निंग आफीसर, नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को अवगत कराते हुये कहा कि उम्मीदवारों को व्यय लेखा की जांच कराने हेतु निर्धारित समय, स्थान एवं तिथि को उपस्थित होने हेतु अपने स्तर से सूचित/निर्देशित करेंगें।
नगरीय निकायवार व्यय लेखा टीम के प्रभारी अधिकारियों द्वारा अध्यक्ष/सदस्य पद के उम्मीदवारों के व्यय लेखा की जांच की जायेगी, जिसमें नगर पालिका परिषद बलरामपुर दयाशंकर शुक्ला, सहायक लेखाधिकारी मो0नं0-9140359714, अभिषेक कुमार, सहायक लेखाकार समाज कल्याण 9905215504, नगर पालिका परिषद उतरौला जगदीश वर्मा, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, बलरामपुर मो0 नं0 9451402028, मदन लाल ज्येष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायतें बलरामपुर 9919473960, नगर पंचायत तुलसीपुर अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी जेष्ठ लेखा परीक्षक जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायते 9839775811, नगर पंचायत गैंसड़ी अजय कुमार श्रीवास्तव, लेखाकार 7310008761, संजय कुमार द्विवेदी सहायक लेखाकार 7398424906 व नगर पंचायत पचपेड़वा विनय प्रकाश ज्येष्ठ लेखा परीक्षक 8840940572 एवं बनवारी लाल, लेखाकार 8419099545 की ड्यूटी लगायी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *