बलरामपुर-नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कल रवाना होगी पोलिंग पार्टियां
नगर निकाय निर्वाचन मतदान 4 मई को सकुशल, शांतिपूर्ण निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु 79 मतदान केंद्रों व 222 मतदान बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां कल रवाना होगी। मतदान कुल 988 मतदान कार्मिकों द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
नगर पालिका बलरामपुर में मतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट, नगर पालिका उतरौला के लिए पोलिंग पार्टियां तहसील परिसर उतरौला, नगर पंचायत तुलसीपुर, गैंसडी, पचपेड़वा के लिए पोलिंग पार्टियां तहसील परिसर तुलसीपुर से रवाना होगी।
4 मई को होने वाले मतदान में कुल 1,65,967 मतदाता सम्मिलित होंगे।
पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। कोविड-19 से बचाव के डिस्ट्रिक्ट के सभी पोलिंग पार्टियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी।