श्रीदत्त गंज-विद्युत विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान
बलरामपुर जनपद के अन्तर्गत विकासखंड श्रीदत्त गंज के ग्राम देवरिया विशंभरपुर निवासी मनीराम 30 वर्ष पुत्र छोटेलाल अपनी जानवर सूअर को चराने चंदापुर से पचौथा जा रहा था कि विद्युत तार नजदीक होने के कारण से लाठी विद्युत तार में छू जाने से युवक की जान चली गई ग्रामीणों की मदद से स्थानीय थाने पर सूचना दी गई थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज विपुल कुमार पांडे ने बताया कि मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।