पुलिस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर दहाड़े हमजा मसूद – कहा हम डरने वाले नहीं,और जीता हुआ सर्टिफिकेट भी नही छोड़ेंगे
सहारनपुर-थाना बिहारीगढ़ में वरिष्ठ बसपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन काजी नोमान मसूद के विरुद्ध गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे के बाद नोमान की गिरफ्तारी को दबिश देने के लिए कल बिहारीगढ़ पुलिस काजी नोमान के आवास पर पहुंची थी।हालांकि पुलिस को वहां नोमान मसूद तो नहीं मिले जिसके बाद पुलिस ने उनके पुत्र हमजा मसूद को चेतावनी भरे शब्दों में कहा था कि वह जल्द ही अपने पिताजी को कोर्ट में हाजिर करा दे और यदि वह कोर्ट में हाजिर नहीं होंगे तो उनके खिलाफ और अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की चेतावनी के बाद एडवोकेट हमजा मसूद ने सोशल मीडिया पर दहाते हुए अलग-अलग पोस्ट में कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं। और ना ही हम काउंटिंग छोड़ेंगे और ना ही जीता हुआ सर्टिफिकेट छोड़ने वाले है।सोशल मीडिया पर हमजा मसूद की पोस्ट काफी शेयर की जा रही है। उनके कार्यकर्ता उस पर अलग-अलग कमेंट भी दे रहे हैं। -जबकि विपक्ष उनकी टांग खिंचाई में लगा हुआ है। जिससे गंगोह की राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर गर्मी महसूस की जा रही है।