सहारनपुर-मनचले युवक को लडकी पर हमला करना पडा भारी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मामला 24तारीख को छुटमलपुर मे जटपुरा निवासी एक युवती अपनी चाची के साथ बाजार मे सामान लेने आयी थी जिस पर ग्राम मथाना निवासी सतबीर पुत्र राकेश ने करीब 12बजे भरे बाजार ब्लैड से हमला कर घायल कर दिया था जिसको सीएचसी फतेहपुर भर्ती कराया गया था और युवक सतबीर घायल कर मौके फरार हो गया था जिसको फतेहपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है वहीं युवक पर सुसंगत धारा 354/354घ/324/506/मे लिखा पढी कर न्यायालय मे पेश गया है।