योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु’ की कार का एक्सीडेंट बाल बाल बचे यूपी की योगी सरकार में आयुष राज्यमंत्री
दयाशंकर मिश्र दयालु की कार शुक्रवार को वाराणसी से गाजीपुर जाते समय महाराजगंज तलबल मोड़ पर डिवाइडर से टकराई। हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।वहीं मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु पूरी तरह सुरिक्षत हैं। काफिले में उनके साथ मौजूद लोगों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगाने की वजह से मंत्री की गाड़ी दूसरी कार से जा टकराई। इसके बाद मंत्री दूसरी कार से बलिया के लिए रवाना हो गए।
आपको बता दें कि केंद्र के मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर तय कार्यक्रम में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु वाराणसी से बलिया जा रहे थे। यहां उनको प्रेस कॉन्फ्रेंस करना है। रास्ते में गाजीपुर में उनके काफिले में दुर्घटना हो गई।