जिलाधिकारी ने कृषक की शिकायत पर लिया तुरंत एक्शन

जिलाधिकारी ने कृषक की शिकायत पर लिया तुरंत एक्शन

मात्र 01 घण्टे में कृषक को सौंपी दुरूस्त खतौनी

शिकायत का संज्ञान लेकर स्वयं उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय पंहुचकर कराया समाधान

लेखपाल के विरुद्ध जांच करने के दिए निर्देश

सहारनपुर, 20 जून, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र मुख्यमंत्री के निर्देशों को साकार करते हुए प्रतिदिन कलैक्ट्रेट उपस्थित आये लोगों की समस्याओं को सुन गंभीरता से उनका निराकरण ही नहीं बल्कि हरसंभव मदद भी करते हैं। जिलाधिकारी केवल समस्या सुनते ही नहीं है बल्कि समस्या की तह में जाकर विवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए सदैव उचित कदम उठाते हैं।
प्रतिदिन की भांति आज भी जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र जनसुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान तहसील सदर के अन्तर्गत ग्राम रूपडी जुनारदा के एक कृषक बिरम सिंह पुत्र चतर सिंह ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि विगत 04 वर्षों से खतौनी में नाम बदलवाने के लिए लेखपाल से प्रार्थना कर रहा है किन्तु लेखपाल कृषक को परेशान कर रहा है। कृषक ने बताया कि खतौनी में गलती ने नाम ब्रहम सिंह होने के कारण कृषक को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जिस पर डॉ0 दिनेश चंद्र ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्वयं उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय पंहुचकर कृषक को 01 घण्टे के अंदर खतौनी में नाम सही कराकर दुरूस्त खतौनी की निशुल्क नकल सौंपी और लेखपाल के प्रति कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि तत्काल लेखपाल के विरूद्ध जांच कराते हुए आज ही तथ्यों से अवगत कराया जाए। उन्होने कहा कि यदि लेखपाल के संबंध में शिकायत सही पाई जाती है तो उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *