स्वस्थ समाज के लिए योग आवश्यक-मनीष चौधरी

स्वस्थ समाज के लिए योग आवश्यकः मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संरक्षक भारत स्काउट गाइड गजेंद्र कुमार एवं जिला मुख्य आयुक्त डा. कंचन प्रभा शुक्ला के निर्देशन में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर घर आंगन योग कार्यक्रम के तहत चल रहे योग दिवस सप्ताह का आज समापन हुआ।इस दौरान जैन कन्या इंटर काॅलेज नई मण्डी में आज योग के प्रति जनजागरण के लिए सवेरे योगा अभ्यास किया गया व विभिन्न विद्यालयों के द्वारा 15 जून से लगातार विभिन्न गतिविधियां सुचारू रूप से चल रही है, जिसमें प्रथम दिवस योग का प्रचार प्रसार, द्वितीय दिवस पोस्टर बनाना, तृतीय दिवस प्रभात फेरी, चतुर्थ दिवस निबंध प्रतियोगिता को विराम दिया गया। इसके साथ ही मंगलवार को पंचम दिवस योग का पूर्वाभ्यास किया गया। जिला सचिव सुखदेव मित्तल ने बच्चों को योग के लिए प्रेरित किया। सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी मनीष चैधरी ने स्काउटस, गाइडस को योग के बारे में विशेष जानकारी देते हुए समाज व देश के लिए उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज की परिकल्पना को केवल योग के सहारे ही स्थापित किया जा सकता है। नियमित रूप से योग जीवन में अपनाने से हम गंभीर बीमारियों से भी निजात पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रोज योग करने से शरीर निरोगी रहता है। अपने व अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए एवं उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समाजसेवी टीम के सदस्य केपी चैधरी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में जिला स्काउट गाइड कमिश्नर, जिला संगठन कमिश्नर भारत भूषण अरोरा एवं प्रभा दहिया, जिला ट्रेनिंग काउंसलर अनुज कुमार, अमित कुमार, ज्योति, स्काउट मास्टर अनिल कौशिक, गाइड कैप्टन किरण देवी का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया, जिसमें जानसठ गोमती कन्या इंटर कालेज, एसडी इंटर कालेज, दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कालेज, वैदिक पुत्री पाठशाला, जैन कन्या इंटर कालेज नई मंडी, जनता इंटर कालेज पचेंडा, भागवंती विद्या मंदिर, नई मंडी, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर आदि विद्यालयों में योग के प्रचार प्रसार के लिए काफी कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *