क्षेत्राधिकारी उतरौला द्वारा आगामी त्योहार बकरीद को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत संभ्रान्त नागरिकों/ धर्मगुरुओं के साथ की गई पीस कमेटी की मीटिंग

क्षेत्राधिकारी उतरौला द्वारा आगामी त्योहार बकरीद को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत संभ्रान्त नागरिकों/ धर्मगुरुओं के साथ की गई पीस कमेटी की मीटिंग

आज दिनांक 26.06.2023 को क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह व उपजिलाधिकारी उतरौला की अध्यक्षता में थाना रेहरा बाजार परिसर में आगामी त्योहार बकरीद/ श्रावण माह सोमवार के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों/ नागरिकों , धर्मगुरुओं एवं ग्राम प्रहरी के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। इस दौरान सभी से त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने तथा अफवाहों पर रोकथाम करने हेतु सभी को जागरुक करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवको को समझाने के लिए बताया गया तथा किसी भी विषम स्थिति में तत्काल थाना/112 पर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही शासन प्राप्त आदेशों-निर्देशो को अवगत कराते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी से अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *