मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण कर मनाया गया वन महोत्सव
मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा उतरौला तहसील परिसर में वट वृक्ष लगाकर वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।वायुमंडल में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिये सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है जिसके क्रम में प्रतिवर्ष 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम चलाया जाता है ।और वन महोत्सव को वन विभाग द्वारा अपने -अपने क्षेत्रों में लक्ष्य अनुसार वृक्षारोपण कराया जाता है।आज 1 जुलाई को वन रेंज रेहरा व उतरौला के वन रेंज द्वारा उतरौला तहसील में सीडीओ और एसडीएम के नेतृत्व में पौधरोपण कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर नवागत क्षेत्रीय वनाधिकारी उतरौला केडी सिंह व रेहरा क्षेत्रीय वनाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय,पूर्व क्षेत्रीय वनाधिकारी विनायक सिंह सेंगर,वन दरोगा गौरव सिंह,समीर अहमद,अनिल कुमार,आशीष सिंह,वन रक्षक बालक राम,केशरी प्रसाद,विपिन कुमार,गंगाराम व शिव नरेश आदि कर्मचारी मौजूद रहे।