*जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 13 बिंदुओं पर अभियोजन कार्यों की बैठक संपन्न*
*पूर्ण तैयारी एवं फॉरेंसिक एविडेंस के साथ कोर्ट में पैरवी करें अभियोजन अधिकारी -जिलाधिकारी महोदय*
*जघन्य अपराधियों, भूमाफियाओ, वनमाफिया, तस्करों को दिलाएं कड़ी सजा, अपराधियों में हो कानून का डर – जिलाधिकारी महोदय*
समाज में दहशत फैलाने वाले अपराधी जेल से ना आने पाए बाहर-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में 13 बिंदुओं पर अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने अभियोजन अधिकारियों एवं शासकीय अधिवक्ता के कार्यों की गहन समीक्षा की। महिला, बाल अपराधों एवं अन्य आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने को न्यायालय में मुकदमों की फॉरेंसिक एविडेंस, पूर्ण तैयारी के साथ प्रभावी ढंग से पैरवी किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने क्षेत्राधिकारी एवं एसडीएम को केस में लगने वाली रिपोर्ट पर पर विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया।
बैठक में समन,तमिला करवाने कमी पाई गई जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रभावी ढंग से समन तमिला कराए जाने, गवाहों की उपस्थिति ससमय सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने कड़े निर्देश दिए कि गैंगस्टर, भूमाफिया, वन माफिया, तस्कर, जघन्य अपराधी जेल से बाहर ना आने पाए तथा इनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए,जिससे कि अपराधियों में कानून का भय व्याप्त हो।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।