बलरामपुर-चोरी के माल के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में वांछित /वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष दुर्विजय थाना को0 जरवा के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 58/23 धारा 457, 380 भा0द0वि0 थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर से संबन्धित वांछित 1. अभियुक्त फसीहुर्रहमान उर्फ फस्सू पुत्र मो0 सलीम निवासी ग्राम साथी थाना कोतवाली गैसडी जनपद बलरामपुर उम्र करीब 30 वर्ष को उसके निवास स्थान ग्राम साथी थाना कोतवाली गैसडी जनपद बलरामपुर से मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त फसीहुर्रहमान उर्फ फस्सू पुत्र मो0 सलीम निवासी ग्राम साथी थाना कोतवाली गैसडी जनपद बलरामपुर उम्र करीब 30 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 58/23 धारा 457, 380 भादवि0 थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर
*बरामदगी-*
बरामद सामान का विवरण –
1. मु0अ0स0 58/22 धारा 457/380 भादवि0 से संबंधित बरामदगी कुल 06 अदद सोलर बैट्री
(एक बैट्री रंग पीला–काला जिस पर नंबर ES21268160000165 , पाँच बैट्री का रंग सफेद व काला जिस पर नंबर क्रमशः ES21268160000048, ES21268160000054, ES21268160000050,
ES21268160000043, ES21268160000045 अंकित है उपरोक्त सभी बैट्री EAPRO कम्पनी की सोलर बैट्री है।)2. 09 अदद बैट्री 6V की AMARA RAJA कम्पनी,
3.09 अदद बैट्री 6V की EXIDE कंपनी,
4. 01 अदद समर सेबल पुराना इस्तेमाली क्राम्पटन कम्पनी,
5. 01 अदद इन्डक्सन मोटर मोटिव कम्पनी का पुराना इस्तेमाली,
6. 01 अदद टुल्लू पम्प पुराना इस्तेमाली किलोस्कर कम्पनी,
7. 01 अदद मोटर TT ASEA 0.55KW का पुराना इस्तेमाली,
8. 01 अदद सोलर प्लेट देवीदयाल सोलर सॉल्यूशंस कम्पनी का पुराना इस्तेमाली
9. 01 अदद कार टाटा विस्टा जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MH12FP5812
के साथ 1-थानाध्यक्ष दुर्विजय
2-उ0नि0 कर्मवीर सिह (चौकी प्रभारी बघेलखण्ड),
3-हे0का0 अरविंद यादव
4.का0 विजय कुमार विश्वकर्मा,
5- का0 अरविंद कुमार
6. का0 श्रीकांत निराला
7. म0का0 पूजा सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया।