जनप्रतिनिधिगणों द्वारा युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल-कूद सामग्री किया गया वितरण

जनप्रतिनिधिगणों द्वारा युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल-कूद सामग्री किया गया वितरण

बलरामपुर-युवक एवं महिला मंगल दलों का खेल-कूद सामग्री वितरण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधायक सदर पल्टूराम एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी द्वारा 162 मंगल दलों के सापेक्ष 40 दलों को खेल सामग्री वितरित की गयी।
युवा कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगणों के माध्यम से प्रत्येक मंगल दल को फुटबाल, वालीबाल, एयर पम्प, स्किपिंग रोप, चेस्ट एक्सपेंडर आदि खेल सामग्री वितरित की गयी। मंगल दलों को सम्बोधित करते हुये विधायक सदर ने कहा कि युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए खेल सबसे अच्छा माध्यम है। जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने भी वितरित खेल सामग्री को उपयोग करने हेतु मंगल दलों को प्रेरित किया । साथ ही मा0 विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने ओपेन जिम और खेल उपकरण उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया।
मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि मनरेगा द्वारा खेल-मैदान का विकास कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत कलवारी में विकसित खेल मैदान, ओपेन जिम का उल्लेख करते हुये कहा कि इसी प्रकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास कराया जायेगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बलरामपुर प्रदेश के न जनपदों में से है जिसमें शतप्रतिशत गांव में युवक/महिला मंगल दल का गठन कराया जा चुका है और शीघ्र ही इनका शतप्रतिशत आनलाइन पंजीकरण पूर्ण करा लिया जायेगा।
कार्यक्रम में मा0 विधायक सदर पल्टूराम, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी और मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण उपिस्थत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *