Sadullahnagar-बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,2 मोटरसाइकिल सहित मोबाइल व नकदी बरामद
चोरी की दो अदद मोटर साईकिल, चार मोबाईल फोन (तीन अदद एन्ड्रायड व एक अदद की पैड फोन) व 2200 रूपये नगद व एक अदद बैट्ररी के साथ तीन शातिर चोर को किया गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर श्री बृजानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में*
थाना सादुल्लानगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 183/2022 धारा 379 भादवि0 , मु0अ0सं0 110/2023 धारा 380 भादवि0, व मु0अ0सं0 111/2023 धारा 457/380 भादवि0 से संबंधित माल के साथ तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. नियाज उर्फ भल्लू पुत्र मो0 अनवर नि0 रेहरवा ऐदहा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर 2.सुहेल बंजारा पुत्र गुड्डू नि0 रेहरवा ऐदहा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर 3.अमन उर्फ फरमान पुत्र शेर मो0 उर्फ गोपी निवासी पिकौरा थाना खोडारे जनपद गोण्डा बताया तथा *इनके कब्जे से चोरी के दो अदद मो0साईकिल चार मोबाईल फोन (तीन अदद एन्ड्रायड व एक अदद की पैड फोन) व 2200 रूपये नगद व एक अदद टावर की बैट्ररी* बरामद हुई जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त*
1. नियाज उर्फ भल्लू पुत्र मो0 अनवर नि0 रेहरवा ऐदहा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
2.सुहेल बंजारा पुत्र गुड्डू नि0 रेहरवा ऐदहा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
3. फरमान उर्फ अदनान पुत्र नसीर अहमद निवासी पिकौरा थाना खोडारे जनपद गोण्डा
*बरामदगी विवरण*
1.एक अदद मो0 साईकिल हिरो स्पेलेन्डर प्लस नं0 UP43AM1896 सम्बन्धित मु0अ0सं0 356/23 धारा 379 भादवि0 थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा ।
2. एक अदद मो0 साईकिल हिरो स्पेलेन्डर प्लस नं0 UP43J7106 सम्बन्धित मु0अ0सं0 630/23 धारा 379 भादवि0 थाना को0 नगर जनपद गोण्डा ।
3. एक अदद एन्ड्रायड फोन विदेशी हवाई कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0सं0 111/23 धारा 457/380 भादवि0 थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर ।
4. एक अदद एन्ड्रायड फोन रेडमी कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0सं0 111/23 धारा 457/380 भादवि0 थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर ।
5. एक अदद एन्ड्रायड फोन इनफिनिक्स सम्बन्धित मु0अ0सं0 110/23 धारा 380 भादवि0 थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर ।
6. एक अदद की पैड JIO लाईफ वाला फोन ।
7. 2200 रुपये नगद ।
8.एक अदद बैट्ररी टावर की सम्बन्धित मु0अ0सं0 183/22 धारा 379 भादवि0 थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर।
सुहेल बंजारा पुत्र गुड्डू नि0 रेहरवा ऐदहा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
1.मु0अ0सं0 151/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
2.मु0अ0स0 89/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
3.मु0अ0सं0 171/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
नियाज उर्फ भल्लू पुत्र मो0 अनवर नि0 रेहरवा ऐदहा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
1.मु0अ0सं0 11/17 धारा 394/411 भादवि0 थाना सादुल्लानगर जनपद बलारमपुर
2.मु0अ0स0 429/17 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
3.मु0अ0सं0 126/17 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
4.मु0अ0सं0 159/18 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
5.मु0अ0सं0 24/23 धारा धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर को 1. प्र0नि0 बृजानन्द सिंह,2.उ0नि0 उमेश यादव,3.उ0नि0 शिवेन्द्र प्रताप सिंह,4.हे0का0 अजय सिंह
5. हे0का0 अनिल सिंह ,6.का0 संजीव कुमार,7. का0 मोहम्मद आसिफ किदवई
8. का0 ओमकार द्वारा गिरफ्तार किया गया।