दो ग्राम प्रधानों समेत 35 रिक्त पदों पर होंगे उपचुनाव
सहारनपुर-त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त 35 पदों पर जल्द ही उपचुनाव कराए जाएंगे। इसमें गंगोह विकासखंड के ग्राम कैंडल व घाटमपुर के ग्राम प्रधान पद खाली है। जबकि दो पद क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त घोषित किए गए हैं। सीटों के खाली घोषित होने के साथ ही प्रशासन द्वारा उपचुनाव की तैयारी शुरु कर दी गई है।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों की सूची उपलब्ध कराई गई है। अब रिक्त पदों पर चुनाव की प्रक्रिया शुरु कराई जाएगी। जिन सीटों को रिक्त घोषित किया गया है। उनमें पुंवारका विकासखंड के ग्राम घकौली, मांडला, सूमली, मुल्लूपुर कदीम, गंदेवड, मोहिदीनपुर, लंढौरा जुनारदार, कलालहटी, गंगाली शामिल है। जबकि नकुड़ के जाजवा, साहबामजरा, खेडा अफगान, बहादुरपुर, नाई नगली उर्फ माजरी, बिजनाखेडी, चढ़ाव शामिल है। इसी तरह मुजफ्फरराबाद विकासखंड के ग्राम ताजपुरा व बलियाखेड़ी के क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद रिक्त घोषित किए गए हैं।
इसी तरही नानौता के कुआखेडा व देवबंद के कुलसठ, मिरगपुर, गागनौली, बुड्डाखेड़ी के रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के पद खाली हुए हैं।