2 लाख रुपये का जालसाजी/धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार जनपद बलरामपुर द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज विपुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे दिनांक 11.07.2023 को वादिनी श्रीमती आयशा खातून पत्नी स्व0 जमशेद अली निवासी शुकुलवा मुजहनी थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत कराये गये मु0अ0स0 111/2023 धारा 420/409/504/506 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित चल रहे अभियुक्त सलीम अहमद पुत्र स्व0 शौकत अली निवासी श्रीनगर बाबागंज थाना धानेपुर जनपद गोण्डा उम्र करीब 45 वर्ष को आज दिनांक 16.08.2023 को शुक्लांगज चौराहा थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त सलीम अहमद पुत्र स्व0 शौकत अली निवासी श्रीनगर बाबागंज थाना धानेपुर जनपद गोण्डा उम्र करीब 45 वर्ष को उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार,का0 मनोज कुमार,का0 किशन गोस्वामी,का0 पंकज भारती द्वारा गिरफ्तार किया गया।