बलरामपुर से बड़ी खबर-
भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ा जल जीवन मिशन योजना द्वारा निर्मित कराया गया पानी टँकी।
चालू होते ही भरभरा कर गिरा पानी टंकी।
नव निर्मित पानी टंकी गिरने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल।
लगभग 3 करोड़ की लगात से बना पानी टँकी हुआ ज़मींदोज़,
पानी टंकी के गिरने से ग्रामीण हुए आक्रोशित
जल जीवन मिशन द्वारा बने पानी के टंकी में हुआ भ्रष्टाचार का खेल हुआ उजागर
जिम्मेदार ठेकेदार व संबंधित अधिकारी हुए मौन।
3 करोड़ की योजना का कार्य पूरा होते ही पानी की टँकी भरभराकर हुआ धराशायी
L&T कंपनी द्वारा बनाई गयी पानी की टंकी गिरने से पूरे गावँ में भरा पानी।
टंकी गिरने से बचा एक बड़ा हादसा।
L&T कंपनी सरकार की योजनाओं को पलीता लगाती नज़र आ रही है।
पानी टंकी के निर्माण में हुए पैसे के बन्दर बाट का हुआ पर्दाफाश।
भ्रस्टाचार में संलिप्त विभागीय अधिकारी दिखे मौन।
प्रकरण की जानकारी करने पर जिलाधिकारी ने जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की कही बात।
यह मामला विकासखण्ड श्रीदत्तगंज के ग्रामसभा चुल्हाभारी जनपद बलरामपुर का बताया जा रहा है।