मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा दल द्वारा महिलाओं को किया गया जागरूक

मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा दल द्वारा महिलाओं को किया गया जागरूक

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत मिशन शक्ति (चतुर्थ चरण) जागरुकता अभियान के क्रम में नारी सुरक्षा दल द्वारा किया जा रहा है महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक*

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* के निर्देशानुसार *एंटी रोमियो स्क्वाड दल, महिला बीट पुलिस अधिकारी, नारी सुरक्षा दल* द्वारा समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत प्रमुख चौराहो/गॉवों/भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर चौपाल लगाकर *मिशन शक्ति अभियान* के बारे में महिलाओं/बालिकाओं आदि को जानकारी देते हुए सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया। साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस व *हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098* आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी। साथ ही साथ यह भी बताया गया की यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।
महिलाओं को उनके अधिकार के लिए बनाए गए कानून व नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा पंपलेट का वितरण किया गया।
सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे- बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस दौरान सभी को साइबर फ्राॅड से बचाव के बारें मे भी बताया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *