बलरामपुर-अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों के साथ की गई समीक्षा गोष्ठी
अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष बलरामपुर में समस्त थानों के पैरोकार व कोर्ट मुहर्रिर , प्रभारी माॅनीटरिंग सेल व अभियोजन कार्यालय कर्मचारीयों के साथ न्यायालय में लंबित चल रहे मुकदमों में अभियोजन पक्ष से की जाने वाली पैरवी की समीक्षा गोष्ठी की गई तथा संबंधित को मुकदमों में नियमित प्रभावी पैरवी कर,समय से साक्ष्य प्रस्तुत करवा कर अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा कराए जाने तथा सम्मन व वारंट का समयबद्ध निष्पादन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
इस दौरान प्रभारी माॅनीटरिंग सेल श्री के0के0 यादव व संबंधित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।