जिलाधिकारी ने सुनी थाना समाधान दिवस में लोगों की शिकायतें
जिलाधिकारी अरविंद सिंह व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा थाना रेहरा बाजार व थाना सादुल्लानगर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर सुनी गयी आम-जन की समस्याएं/शिकायतें
आज दिनाँक – 26/08/2023 को जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा थाना रेहरा बाजार व थाना सादुल्लानगर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर शिकायकर्ताओं की समस्याओं/शिकायतों को सुना गया, कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ शिकायतों में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार व थाना सादुल्लानगर एवं समस्त चौकी प्रभारी तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
इसी क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा थाना गौरा चौराहा में आयोजित थाना समाधान दिवस पर सुनी गयी आम-जन की समस्याएं/शिकायतें
तथा इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर सुनी गयी आम-जन की समस्याएं/शिकायतें।