यूपी:-वकीलों पर लाठीचार्ज को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन
*सीएम आवास घेरने जा रहे वकीलों की पुलिस से झड़प*
*PAC सहित कई थानों की फोर्स ने रोका*
लखनऊ में वकीलों ने आज हापुड़ की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। वकील सड़कों पर निकले और मामले में कार्रवाई की मांग की। वकील स्वास्थ्य भवन के पास एक जुट हुए। इसके बाद सीएम आवास को घेरने का ऐलान किया। साथ ही सीएम योगी से मिलने की मांग की। वकीलों को रोकने के लिए सिविल कोर्ट चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए। PAC सहित कई थानों की फोर्स लगा दी गई।इसके बाद वकील बैरिकेडिंग तोड़कर मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने का प्रयास कर लगे। तभी वकीलों और पुलिस में झड़प हुई। वकीलों ने मांग की है कि हापुड़ की घटना में जल्द से जल्द दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो। जल्द से जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। इसके साथ ही जांच कमेटी टीम के गठन को लेकर भी वकीलों ने सवाल उठाए। वकील संगठन ने मांग की हाईकोर्ट के पूर्व जजों को भी कमेटी में शामिल किया जाए। वहीं, पुलिस ने स्वास्थ्य भवन चौराहे के दोनों तरफ बैरिकेंडिंग कर वकीलों को रोक लिया। पुलिस और वकीलों की बातचीत में ये कहा गया है कि जिन वकीलों के खिलाफ FIR हुई थी। उसमें उच्च अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। इसके बाद वकीलों ने हड़ताल को खत्म किया। फिलहाल सभी वकील काम नहीं करेंगे। अगले 48 घंटों तक हड़ताल पर रहेगें।