हापुड़ की घटना के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े,आंदोलन की चेतावनी
बलरामपुर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में बार काउंसिलआफ उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर चौथे दिन भी अधिवक्ता संघ उतरौला ने कलमबंद हड़ताल कर न्यायिक कार्य से विरत रहकर तहसील उतरौला में धरना प्रदर्शन कर विरोध किया।अधिवक्ताओ के हड़ताल से रजिस्ट्री आफिस में कोई भी कार्य नही हो सका।जिससे लाखो रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ।न्यायिक कार्य न होने से फरियादियो को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
अधिवक्ता संघ उतरौला ने तहसील उतरौला में हापुड़ घटना केविरोध में धरना प्रदर्शन किया। धरना को सम्बोधित करते हुये अधिवक्ता संघ महामन्त्री गयासुद्दीन ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली से जनता को न्याय नही मिल पा रहा है।वकीलों पर दर्ज फर्जी मुकदमे तत्काल वापस लिये जाय। मार्कण्डेय मिश्र थाने पर पीड़ितों से दलालो के माध्यम से अवैध धन वसूली की जा रही है।अमित श्रीवास्तव नेकहा कि डरा धमकाकर वकीलों को दबाया नही जा सकता है अधिवक्ता अपने हित की लड़ाई के सक्षम है।धरना प्रदर्शन में हापुड़ के डी एम व एस पी के स्थानांतरण, अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज में दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाय,वकीलों पर दर्जफर्जी एफ आई आर को स्पंज किया जाय। घायलों अधिवक्ताओ को इलाज व उचित मुआवजा दिया जाए तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए की मांग की गई।अधिवक्ताओ के विरोध के चलते रजिस्ट्री आफिस में बैनामे से सम्बंधित कार्य चौथे दिन भी नही हो सका।जिससे लाखो रुपये के राजस्व की क्षति हुई है।इस अवसर पर अखिलेश सिंह, निजाम अंसारी,रामसुंदर यादव ,,प्रहलाद यादव,महेंद्र पांडेय, कैलाश उपाध्याय,अब्दुल मोईद सिद्दीकी,,आशीष कसौधन,रवि मिश्रा आलोक गुप्ता,मोहीब खान, बृजेश वर्मा,मुस्लिम खान,सी बी माथुर, शादाब अहमद,अकील अहमद, अजय विमल,आनन्द कुमार,सन्तोष मिश्र सहित तमाम अधिवक्तामौजूद रहे।