जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 13 बिंदुओं पर अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
न्यायालय में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी सुनिश्चित करें अभियोजन अधिकारी एवं शासकीय अधिवक्ता – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में 13 बिंदुओं पर अभियोजन कार्यों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में ई प्रॉसीक्यूशन पोर्टल पर लंबित मामलों,गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, पास्को में लंबित मामलों की समीक्षा की गई।
उन्होंने अभियोजन अधिकारियों एवं पुलिस विभाग में परस्पर समन्वय रखे जाने तथा अभियोजन अधिकारियों एवं शासकीय अधिवक्ताओं को न्यायालय में मामलों की पैरवी प्रभावी ढंग से किए जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिला बदर की कार्रवाई का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। ऐसा ना हो कि जिला बदर की कार्रवाई के बाद जिला बदर किया गया व्यक्ति जिले की सीमा के भीतर दिखाई पड़े।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, समस्त क्षेत्राधिकार, समस्त अभियोजन अधिकारी,शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।