जिलाधिकारी द्वारा शासन से पत्राचार एवं निरंतर प्रयासों से केजीएमयू के सैटलाइट सेंटर का शीघ्र संचालन होगा प्रारंभ, आम जनमानस को मिलेगी बेहतर चिकित्सीय सुविधा
*प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सैटलाइट सेंटर के निरीक्षण के दौरान संतुष्टि व्यक्त की गई*
सैटलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में उच्चीकृत किए जाने के लिए 2 साल के भीतर एकेडमिक ब्लॉक एवं रेजिडेंशियल बिल्डिंग का निर्माण होगा पूर्ण
दिनांक 12 सितंबर 2023
जनपदवासियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिले इसके लिए जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा केजीएमयू के सैटलाइट सेंटर के शीघ्र संचालन के लिए निरंतर समीक्षा की जा रही है। सैटलाइट सेंटर का संचालन प्रारंभ किए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से निरंतर पत्राचार एवं फॉलोअप किया जा रहा है।
शासन स्तर पर निरंतर फॉलोअप पर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा अनिल कुमार एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा 300 बेडेड के केजीएमयू सैटलाइट सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त की। जिलाधिकारी द्वारा सैटलाइट सेंटर एवं कंबाइंड हॉस्पिटल को कनेक्ट करते हुए संचालित किए जाने की बात कही गई। आईपीडी सैटलाइट सेंटर में एवं ओपीडी कंबाइंड हॉस्पिटल में देखा जायेगा।
केजीएमयू सैटलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में उच्चीकृत किए जाने के लिए पुलिस लाइन के समीप 30 एकड़ की जमीन चिन्हित की गई है, जहां पर रेजिडेंशियल बिल्डिंग एवं एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण दो वर्ष के भीतर पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए जिलाधिकारी महोदय एवं स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर बिंदुओं पर समीक्षा की जा रही है एवं हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।
केजीएमयू के सैटलाइट सेंटर के प्रारंभ हो जाने पर जनपदवासियों को बड़ी सौगात मिलेगी एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।