अभ्यर्थियों हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विशुनपुर विश्राम पचपेड़वा एवं कटरा शंकर नगर बलरामपुर में चतुर्थ चरण में रिक्त सीटों पर आवेदन पत्र किये गये आमांत्रित
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विशुनपुर विश्राम पचपेड़वा ने बताया कि रिक्त सीटों पर ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में पंजीकरण कराया हो व उनका प्रवेश किसी भी व्यवसाय में न हुआ हो से आनलाइन प्रवेश फार्म तथा रैंक की एक-एक प्रति 20 सितम्बर, 2023 तक संस्थान में जमा कर 21 सितम्बर, 2023 तक निर्धारित शुल्क जमा कर रिक्त सीट के सापेक्ष प्रवेश ले सकते है।