आर्म्स एक्ट से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
अ0सं0 16/85 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर से संबंधित 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राघवेन्द्र सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्र0नि0 थाना तुलसीपुर के कुशल नेतृत्व में-
दिनांक 17.09.23 को उ0नि0 रामकुमार वर्मा मय हमराह का0 कृष्ण कुमार पाण्डे द्वारा मा0 न्याया0 A.C.J. M महोदय द्वारा जारी NBW आदेश के क्रम में अ0स0 16/85 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर से संबंधित वारन्टी नन्द कुमार पुत्र भून्ने कोरी नि0 देवीपाटन थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
1.नन्द कुमार पुत्र भून्ने कोरी नि0 देवीपाटन थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर