मुख्यमंत्री आवास योजना के 1494 लाभार्थियों को मिली प्रथम किस्त की सौगात
सभी विकास खंडों में जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में आयोजित हुआ कार्यक्रम
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को प्रथम किस्त का वितरण कार्यक्रम जनपद के सभी 09 विकास खंडों में आयोजित किए गए।
इस अवसर पर विकासखंड बलरामपुर सदर में जिलाधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य एवं विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एवं माननीय विधायक सदर द्वारा 633 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।
विकासखंड हरैया सतघरवा में विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक द्वारा 304 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का स्वीकृति पत्र सौंपा गया।
विकासखंड उतरौला में विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। माननीय विधायक द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।
जनपद में मुख्यमंत्री आवास योजना के 1494 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की सौगात मिली।