40 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शऱाब बनाने के उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी थाना को0 गैसड़ी के नेतृत्व में कोतवाली गैसड़ी पुलिस टीम उ0नि0 मूलचन्द, का0 सत्येन्द्र कुमार, का0 सूरज पटेल, का0 अनुज कुमार, का0 राजदेव यादव एवं आबकारी निरीक्षक श्रीमती प्रमिला रावत क्षेत्र तृतीत तुलसीपुर बलरामपुर की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम भोजपुर थारु में आम की बाग में अभियुक्त नानबाबू पुत्र शिवपल्टन निवासी भोजपुर थारु थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर के पास से 40 लीटर तैयार शुदा अवैध कच्ची शराब तथा शऱाब बनाने के उपकरण बरामद कर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 108/2023 धारा 60(2) आबकरी अधिनियम थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर पंजीकृत कर अभि0 उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।
नानबाबू पुत्र शिवपल्टन निवासी भोजपुर थारु थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर
अभियुक्त के कब्जे से 40 लीटर तैयार शुदा अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित उ0नि0 मूलचन्द,का0 सत्येन्द्र कुमार,का0 सुरज पटेल,का0 अनुज कुमार, का0 राजदेव यादव,आबकारी निरीक्षक श्रीमती प्रमिला रावत मय टीम क्षेत्र तृतीय तुलसीपुर बलरामपुर,का0 संजय कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया।